जहानाबाद, मई 19 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बेलसार स्थित एनएच 139 पर एक कार के धक्के से 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको विशेष इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर द्वारा सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बोध बिगहा ग्राम निवासी मिथुन कुमार सोमवार को अपने काम से प्रखंड कार्यालय कलेर गया था। दिन के करीब 2 बजे वह कार्य को निपटाकर अपने घर बोध बिगहा आ रहा था। इसी दरमयान वह किसी काम से बेलसार बाजार में उतर गया। इसी दरमयान मेहन्दीया तरफ से आ रही एक कार ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में इसे स्थानीय पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति के गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया है। मेहंदिया पु...