प्रयागराज, जून 22 -- शहर के विद्युत उपकेंद्र करैलाबाग के समीप शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को धक्का मार दिया। हादसे में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें शबीह रजा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे घायल आसिफ रजा की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। परिजनों की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करेली थाने की पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है। करैलाबाग निवासी शबीह रजा बीएसए कार्यालय फतेहपुर में लिपिक के पद पर कार्यरत था। वहीं, उसका भाई आसिफ रजा यादगार हुसैन इंटर कॉलेज में प्रवक्ता है। दोनों भाई शनिवार की रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में विद्युत उपकेंद्र करैलाबाग के समीप पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार के धक्के से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक आसपास के लोग व राहगीर जुटते, इसक...