पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। तेज रफ्तार से खाता से पूर्णिया की ओर जा रही एक कार ने अनियंत्रित होकर भठेली गांव में सड़क किनारे चल रहे दो लोगों को ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में भठेली निवासी सुमन ऋषि की पत्नी सोनी देवी (35 वर्ष) तथा उसी गांव के उज्जवल कुमार (18 वर्ष) घायल हो गए। ठोकर मारने के बाद चालक कार लेकर पूर्णिया की ओर फरार हो गया। गांव के समाजसेवी सदानंद मंडल ने चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उन्हें भी धक्का देकर गाड़ी भगा ली। इस दौरान कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसका नेम प्लेट घटनास्थल पर गिर गया, जिसे ग्रामीणों ने जलालगढ़ थाना में जमा करा दिया है। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज...