बोकारो, जनवरी 16 -- कार के धक्के से बुजुर्ग घायल, बीजीएच में भर्ती दामोदा, प्रतिनिधि। बोकारो झरिया ओपी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ चौक पर सफेद बलेनो कार की चपेट में आकर बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। धक्का मारने के बाद कार निकल गया। बताया जाता है कि बेलाटांड़ गांव के करीब 55 वर्षीय गहनु महतो बुधवार की रात करमाटांड़ चौक पर स्थित किसुन होटल से खरीदारी कर निकल रहे थे। उसी वक्त कार आयी और धक्का मार कर भाग निकली। घायल वृद्ध को वहां मौजूद व्यक्तियों व परिजनों ने आनन-फानन में बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी स्थित गंभीर ही थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची। सड़क किनारे घरों में लगे सी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच पड़ताल में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...