मिर्जापुर, नवम्बर 15 -- जमालपुर(मिर्जापुर)। जेके स्टेट हाइवे पर जलालपुर चौराहे के पास शुक्रवार की देर रात कार के धक्के से बिजली का एक पोल गिर गया।इससे तीन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। संयोग ठीक रहा कि बिजली का पोल रात्रि को गिरा। यदि दिन में गिरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। नरायनपुर विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाती है। रात में कार के धक्के से विद्युत पोल गिरने से जलालपुर, तेतरिया कलां और तेतरिया खुर्द गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पोल में टक्कर लगने से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार की सुबह चालक कार लेकर मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर सुबह पहुंचे संविदा लाइन मैन भरत ने टूटे पोल से तार को हटाया। वहीं नरायनपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि पोल को ठीक कराके जल्द ही...