धनबाद, दिसम्बर 4 -- महुदा। धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग पर भुरूंगिया चौक के समीप बुधवार की सुबह एक कार के धक्के से बाइक सवार मां-बेटे जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दोनों को उठाकर स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार दुग्दा निवासी जितेंद्र कुमार तुरी अपनी मां लीला देवी को लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से एक शिक्षिका जयश्री दास ने अपनी कार से टक्कर मार दी। वह धनबाद से डिनोबली स्कूल चंद्रपुरा जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...