सोनभद्र, मई 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के सलैयाडीह गांव के समीप सोमवार की दोपहर बाद कार के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सिलहटा गांव निवासी 26 वर्षीय अभय पुत्र रामजनम सिंह व 30 वर्षीय कवि बियार पुत्र रामेश्वर बियार सोमवार की सुबह किसी काम के चलते राबर्ट्सगंज आए थे। काम निपटाने के बाद दोनों बाइक से ही अपने घर जा रहे थे। इस बीच सलैयाडीह के पास पहुंचने पर सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार अभय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कवि बियार गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पता...