बांका, अगस्त 11 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर शाहकुंड पथ पर बादशाहगंज के समीप रविवार को एक अनियंत्रित कार ने साइकिल एवं बाइक सवार को धक्का मार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बादशाहगंज गांव के विजय पंडित साइकिल से अमरपुर बाजार की ओर आ रहे थे, इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें धक्का मार दिया, जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक सजौर के बाइक सवार अभिषेक कुमार जो अमरपुर की ओर आ रहे थे, उन्हें भी कार चालक ने धक्का मार दिया तथा वहां से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस वहां पहुंचा तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। डॉक्टर ने दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...