मऊ, जून 17 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत घोसी-मझवारा मार्ग पर सोमवार सुबह बरुहां चट्टी पर एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद बिजली का पोल टूटकर कार के ऊपर गिर गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, जबकि कार में सवार कार मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घोसी-मझवारा मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और पोल को हटाकर आवागमन चालू कराया। देर शाम तक बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को सांसत झेलनी पड़ी। कोतवाली अंतर्गत अदरी निवासी अभिषेक सोमवार सुबह कार मालिक रसड़ी निवासी रामप्रभाव सिंह को बैठाकर घोसी की ओर से मझवारा की तरफ जा रहा था। वाहन चालक सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय कोतवाली अंतर्गत घोसी-मझवारा मार्ग पर बरुहा चट्टी के पास पहुंचा...