सोनभद्र, मई 14 -- सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी और म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में रात से ही दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। इससे कनेक्शन धारकों में जबरदस्त नाराज़गी व्याप्त है। एक तरफ लगातार तापमान बढ़ने से गर्मी अधिक हो गई हैं, वहीं बिजली आपूर्ति भी रात-रात भर गायब हो जा रही है। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ जा रही है। बभनी में मंगलवार को नौ बजे रात में अंग्रेजी शराब के दुकान के सामने स्थित बिजली पोल में एक कार ने धक्का मार दिया। इससे बिजली पोल टूट जाने के कारण आपूर्ति ठप हो गई। संयोग अच्छा था कि भीड़ उस समय नही थी, नही तो कोई हादसा हो जाता। ठेले पर चना बेचने वाले का नुकसान हो गया। इसके बाद जब बिजली खंभे को सही किया गया तो पता चला कि कि 33 केबीए में फाल्ट हो गया है। विभाग द्वारा बताया गया कि 33 केवीए लाइन बनायी जा ...