प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर देहात कोतवाली के मादूपुर गांव के पास बुधवार देर रात निमंत्रण से लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। सामने से आ रहे ऑटो से टकराकर तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। लीलापुर थाना क्षेत्र के रानीगंज अजगरा बाजार निवासी अशोक साहू का इकलौता बेटा 26 वर्षीय सुनील साहू, अजगरा गांव के उमाशंकर के 25 वर्षीय पुत्र संजय वर्मा और राम आसरे के 21 वर्षीय पुत्र मनीष उर्फ चंदन के साथ बुधवार देर रात बाइक से निमंत्रण से लौट रहे थे। हाईवे पर देहात कोतवाली के मादूपुर गांव के पास पीछे से आई कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां सुनील...