सीवान, सितम्बर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बात जिले से जुड़ी सीमा या चेक पोस्ट की हो या कहीं और, आए दिन शराब पकड़ी जा रही है। शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारी भी पकड़ेज जा रहे, फिर भी शराब जब्त करने का सिलसिला थम नहीं रहा। ऐसा ही मामला रविवार की देर शाम भी देखने को मिला, जब उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरोगा राय चौक पर देर शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा कि मारुति सुजुकी का स्कैनिंग के बाद तहखाने से 349.200 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान दो शराब कारोबारी समेत मारुति चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, शराब ढोने में प्रयुक्त मारुति सुजुकी को उत्पाद विभाग ने जब्त कर लिया। साथ ही, चालक व सहयोगी को गिरफ्तार कर जे...