कन्नौज, अगस्त 12 -- तिर्वा, संवाददाता। थाना ठठिया के ककवन रोड के पास बने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के पास सर्विस लेन पर एक कार चालक की कार रोड से नीचे गिर गई। जिससे उसमें बैठे चार लोग गंभीर अवस्था में घायल हो गए। जिनको मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई। कानपुर जनपद के निवासी राजेन्द्र पुत्र गुलाब अपनी कार से किसी काम को लेकर फर्रूखाबाद की तरफ जा रहे थे। अचानक उनकी कार सडक के नीचे उतरकर पलट गई। जिससे उसमें बैठे राजेन्द्र व उनकी पत्नी श्रीदेवी व उनकी पुत्री अन्जू व पुत्र अरमान के गंभीर चोटें आ गईं। एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...