गोंडा, फरवरी 15 -- बभनान , संवाददाता। शनिवार रात बभनान से हर्रैया मार्ग पर पैकोलिया थाना क्षेत्र के करणपुर सेंगर गांव के पास बेनीपुर मार्ग मोड़ के निकट हुई ट्रैक्टर - ट्राली और कार की भिडंत बहुत ही भीषण थी। स्थिति यह है कि घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और ट्राली की पहिया टूटकर दूर जा गिरी। कार का अगला भाग एकदम से चिपटा हो गया था, जिसके कारण पैकोलिया पुलिस को चारों युवकों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में कार सवार चारों युवकों ने कार में ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार रात में महेश चंद्र निवासी बभनान थाना गौर किसी कार्य बस अयोध्या से वापस बभनान आए और मोनू निवासी बभनान बाजार बागेश्वर वार्ड को बैगन आर ले जाकर गेराज में खड़ी करने को कहा। वह कार लेकर खड़ी करने चला गया। इसी बीच उनका छोटा भाई सोमनाथ व खमरिया ...