नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- आप कार चलाते हैं तब आपने उसकी MID पर कई छोटे-छोटे आइकॉन देखे होंगे। कई मौके पर ये चमकने लगते हैं। हालांकि, MID में दिखने वाली इन रंग-बिरंगी लाइट्स के बारे में कई लोग नहीं जानते। ये छोटी-छोटी लाइट कार के MID में किसी सजावट के लिए नहीं बल्कि आपकी ड्राइविंग और सफर को आसान बनाने के लिए होती हैं। ऐसे में आपको इन सभी लाइट के इंडिकेशन के बारे में पता होना चाहिए। हम यहां MID पर जलने वाली ऐसी ही 7 लाइट के बारे में बता रहे हैं। 1. चिराग जैसी लाइटअलादीन के चिराग की तरह दिखने वाली ये लाइट बताती है कि आपकी कार का इंजन खतरे के निसान से नीचे जा चुका है। ऐसे में आपने तुरंत इंजन ऑयल नहीं डलवाया तो इंजन के पार्ट्स अंदर से घिसना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में ये हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। यानी इस लाइट के ऑन होने पर आप तुरंत कार में इंजन ऑयल...