मैनपुरी, अगस्त 1 -- बरसात के दौरान गाड़ी की स्पीड काबू में रखें। यदि रात में नींद पूरी नहीं हुई है तो चालक गाड़ी न चलाएं। यातायात विभाग की इस एडवाइजरी का लोग अक्सर पालन नहीं करते। यही गलती दीपक चौहान से भी हो गई। उनकी एक गलती से पूरा परिवार दुख के गहरे सागर में डूब गया। हादसे में दीपक सहित पांच लोगों की असमय जान चली गई। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आए हैं। गुरुवार को जन्मदिन मनाने के बाद दीपक चौहान अपने परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ आगरा से छिबरामऊ वापस लौट रहा था। बेवर थाना क्षेत्र में अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और सड़क के दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रहे पत्थर के गाटर ले जा रहे ट्राला से टकरा गई। जिससे कार सवार 6 में से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बहुत भीषण था। ट्राला से टकराकर कार...