आगरा, मई 6 -- अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर युवक पक्ष द्वारा शादी से इंकार करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर युवती के पिता ने एसपी से शिकायत की है। युवक पक्ष पर युवक को गायब करने का आरोप लगाया है। मामले में एसपी से शादी संपंन कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि शादी नहीं होने पर वह आत्महत्या कर लेगा। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में सोरों क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी कासगंज के नरौली गांव में तय की थी। शादी तय होने बाद होली के त्योहार पर करीब 3.35 लाख रुपये भी खर्च किया और शादी की तैयारी शुरू कर दी। शादी 17 मई को संपंन होने वाली है। जबकि युवक पक्ष ने अब अतिरिक्त दहेज में कार की मांग शुरू कर दी है, मांग पूरी नहीं होने पर शादी से ...