काशीपुर, जनवरी 30 -- दहेज में स्विफ्ट कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। मोहल्ला नत्था सिंह निवासी फरहीन जहां ने कहा कि उसकी शादी 11 अगस्त 2024 को अमीर अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी मोहल्ला गुलरघट्टी, रामनगर से हुई थी। जेठ, जेठानी, पति, नंदोई व ननद ने उसे गालियां देते हुए दहेज में स्विफट डिजायर कार की मांग की। पति अमीर अहमद, जेठ अतीक अहमद, जेठानी फरजाना, सास कनीजा, ननद जरीना, आयशा, नंदोई मौ. उस्मान, अतीक अहमद शादी के दिन से ही उसे ताने देने लगे। पंचायत हुई तो ससुरालियों ने उसके एवं उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...