हमीरपुर, अक्टूबर 14 -- कुरारा, संवाददाता। थानाक्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी विवाहिता ने पति सहित पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुसमरा गांव निवासी संयोगिता पत्नी श्याम पाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी शादी 2 मई 2022 को श्याम पाल पुत्र गया प्रसाद निवासी रमना थाना मौदहा के साथ हुई थी। पिता रवींद्र कुमार ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर विदा किया था। ससुरालियों द्वारा कम दहेज लाने का ताना देने लगे तथा चार पहिया गाड़ी देने का दबाव बनाने लगे न देने पर प्रताड़ित कर ने लगे। इसकी जानकारी अपने माता पिता को दी। उन्होंने सब ठीक हो जाने की बात कही। 23 मार्च 2023 को जेवरात व कपड़े आदि छीनकर घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला थाना हमीरपुर में ...