हापुड़, मई 3 -- दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मोहल्ला गांधी विहार निवासी रानी कौशर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बताया कि 16 मार्च 2023 को उसका निकाह मोहल्ला घंटाघर आदर्शनगर गढ़मुक्तेश्वर निवासी फिरोज के साथ हुआ था। मायके वालों ने उसकी शादी में लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए थे। दहेज से पति फिरोज, ससुर जुल्फिकार, सास आयशा, देवर शहरोज, देवरानी निशा, ननद शिफा व अलीशा खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिनों बाद से ही आरोपी दहेज में कार की अतिरिक्त मांगकर उसका उत्पीडऩ करने लगे थे। पीड़िता ने दो जुड़वा पुत्रियां को जन्म दिया था। मायके वालों ने जिनके छोछक में दो लाख रुपये भी खर्च किए...