पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाजूनगर निवासी गुलनाज पुत्री इरशाद ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका विवाह सात अप्रैल 2021 को कदीम अली पुत्र रियासत अली निवासी मोहल्ला जाजू नगर बहेड़ी जिला बरेली से हुआ था। शादी के कुछ साल के बाद से ही उसके पति के अलावा जेठ इशरत अली,अकरम उसके साथ मारपीट करने लगे। ससुराल पक्ष के कहने पर उसने अपने मायके से आठ जून 2025 को एक अलमारी मंगवाई। अलमारी आने के बाद अब वह लोग कार की मांग करने लगे। 26 जून को ससुरालियों ने मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। जानकारी होने पर उसका बड़ा भाई इमदाद उसको लेने के लिए आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। विवाहिता की तहरीर पर पीलीभीत की सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज क...