मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- अतिरिक्त दहेज में कार की डिमांड पूरी नहीं हुई तो विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। ससुरालीजनों ने मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट की और डेढ़ वर्ष पहले उसे ससुराल से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कूड़ निवासी प्रतिमा पुत्री फेरू सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि 12 मई 2023 को नगला हुलासी निवासी सुनील कुमार पुत्र बीरपाल के साथ उसकी शादी हुई थी। कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक रहा, बाद में पति सुनील, देवर योगेंद्र, जेठ ब्रजमोहन, ननद अंकिता, ससुर वीरेंद्र, सास गुड्डी अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न शुरू हो गया। उसके पिता ने ससुरालीजनों के साथ पंचायत भी ...