मुरादाबाद, जुलाई 29 -- विवाहिता को पांच लाख की नकदी और कार की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव फरर्खपुर निवासी प्रीती की शादी 12 दिसंबर 2018 को सरकड़ा करीम निवासी कुलदीप के साथ हुई थी।आरोप है कि विवाहिता के ससुराल वाले शादी में मिले दान दहेज से खुश नहीं थे और पांच लाख रुपए नकद व चार पहिया गाड़ी की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। 5 मई 2025 को आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए एक जोड़ी कपड़ो में घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति कुलदीप, ससुर बृजपाल, जेठ कुलवीर, सास किरन देवी सहित सात आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी ...