अमरोहा, जून 5 -- हसनपुर। कार की टक्कर से टेंपो सवार आठ यात्री घायल हो गए। उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने कार समेत चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पश्चिमी बंगाल के कोलकाता निवासी महताब आलम अपने परिवार के साथ सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव देहरा मिलक में ब्याही अपनी बहन के यहां सोमवार को रिश्तेदारी में आया था। बुधवार को वह अपने परिवार के साथ टेंपो से जोया जा रहा था, जहां से उसे दिल्ली जाना था। जैसे ही टेंपो गांव से कुछ दूरी पर पहुंचा कि सामने से आ रही तेज गति इको कार ने टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार मोहम्मद इस्माइल, शब्बो, शाहिद, फरजाना परवीन, फायजा, रियान, अयान एवं फहाद घायल हो गए। मौके पर चीख प...