शामली, मई 5 -- रविवार सवेरे शहर के फव्वारा चौक पर एक व्यक्ति का शव पडा मिला। व्यक्ति पिछले लंबे समय से बीमार चल रहा था। परिजन बिना किसी कार्यवाही के शव को अपने साथ ले गए। रविवार सवेरे शहर के फव्वारा चौक पर एक व्यक्ति का शव पडा मिला। सवेरे जब लोग पहुंचे तो उन्होने शव को देख मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के दुकानदारों एवं लोगों से जानकारी ली लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इसी दौरानइसी दौरान शहर के नौकुआ रोड निवासी उसके परिजन वहां पहुंचे गए। उन्होने बताया कि यह लंबे समय से बीमार चल रहा था। जिसको गंभीर बीमारी होने से वह रातभर सडक पर रहता था। परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...