फरीदाबाद, मई 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-दो स्थित एक कार सर्विस सेंटर पर गाड़ी की धुलाई में देरी को लेकर दो दोस्तों के साथ मारपीट कर दी गई। पीड़ित पक्ष ने सर्विस सेंटर के मालिक, उसके नौकर और आठ-10 लड़कों पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, भतौला गांव निवासी कृष्ण ने बताया कि वह 16 मई को दोपहर 2:00 बजे अपने दोस्त पुनीत और साले रविंद्र के साथ स्विफ्ट गाड़ी धुलवाने के लिए सेक्टर-दो स्थित अटल पार्क के पास खुुटैला कार वॉशिंग सेंटर पर गया था। गाड़ी छोड़ते समय सेंटर कर्मियों ने कहा था कि तीन घंटे में गाड़ी तैयार हो जाएगी। शाम 6:00 बजे जब वे गाड़ी लेने पहुंचे तो पाया कि धुलाई नहीं हुई थी। जब उन्होंने कारण पूछा तो कर्मचारियों ने बिजली न होने की बात कही। इसी बात को लेकर वह...