मेरठ, दिसम्बर 9 -- सरधना। दहेज में कार की डिमांड तथा मेहमानों की मिलाई सही नहीं होने से क्षुब्ध होकर एक युवक ने रिश्ता तोड़ दिया। दो दिन पूर्व ही युवक की सगाई हुई थी। कुछ दिन बाद शादी होनी थी। रिश्ता टूटने के बाद सदमे में आए युवती पक्ष के लोग सोमवार को थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया और युवक पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता मीरापुर में तय हुआ था। बीती छह दिसंबर को सगाई का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ। आरोप है कि सगाई से वापस लौटने पर लड़के पक्ष के लोगों ने उन्हें फोन कर मेहमानों की कम रुपयों से मिलाई करने की बात कही जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच लड़के पक्ष ने डिमांड रख दी कि यदि उन्हें शादी में कार ...