फतेहपुर, मई 18 -- विजयीपुर। एक वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज में कार की डिमांड न पूरी होने पर ससुरालियों ने नवविवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता पिता के साथ थाना पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरु कर दी है। किशनपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर मजरे गढ़ा गांव निवासी जय सागर उपाध्याय की बेटी तन्नू देवी की 15 जुलाई 2024 को छिबरामऊ कन्नौज निवासी रोहित तिवारी के साथ विवाह हुआ था। बताया कि शादी में दान दहेज दिया गया था लेकिन ससुरालियों द्वारा शादी के बाद से लगातार अतिरिक्त दहेज के रुप में कार की डिमांड की जा रही थी। जिसको लेकर आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था। आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर बीते शनिवार को पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया। जिसके बाद पिता के साथ थ...