फिरोजाबाद, दिसम्बर 6 -- फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई नगदी तथा सामन बरामद किया है। कार की डिग्गी में छिपकर युवक चलती कार में ही सवारियों के बैग और सूटकेट से सामान चुरा लिया करता था और सवारियों को शक भी नहीं होता था। पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके बारे में पता चला था। पुलिस ने दोनों को फतेहाबाद रोड पर बरी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। दीपक पुत्र अनिल निवासी राजपूत मोहल्ला फतेहाबाद थाना फतेहाबाद आगर वर्तमान में छारबाग रामनगर थाना लाइनपार में रह रहा था। वहीं अरविन्द पुत्र सुन्दर लाल निवासी सैक्टर दो सुहागनगर थाना दक्षिण बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास...