देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया- गोरखपुर मार्ग पर बैतालपुर कस्बे में बाइक सवार पिता-पुत्र एक कार की ठोकर से सड़क पर गिर गए, जिसके बाद पीछे से आ रही दूसरी कार ने उन्हे जोरदार ठोकर मार दी। इससे दोनों उछलकर करीब दस फुट दूर जाकर गिरे। संयोग अच्छा था कि उनकी जान बच गई। हादसे के बाद लोगों को इक्कठा होता देख चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद भाग रही कार की चपेट में आते-आते एक अन्य युवक भी किसी तरह से बचा। यह पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। जो हादसे के बाद भागते समय कार की चपेट में आने एक अन्य युवक बाल-बाल बचा। यह पूरी घटना पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल हो रही वीडियो फुटेज देख लोग सहम जा रहे हैं।बैतालपुर क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति शनिवार को अपने पुत्र को बाइक से लेकर देवरिया गया था...