बलरामपुर, जून 21 -- बलरामपुर। नगर से सटे धुसाह गांव व बहराइच बौद्ध परिपथ पर शुक्रवार रात हृदय विदारक घटना घटित हुई। रोने पर बाबा अपने पोते को सड़क पर टहला रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल से निकलने के चन्द मिनटों बाद ही डेढ़ वर्षीय पोते ने दम तोड़ दिया। घायल बाबा को मेडिकल कॉलेज से इलाज के बाद घर लाया गया है, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घर में कोहराम मचा हुआ है। नगर से सटे बहराइच रोड स्थित धुसाह में सड़क किनारे रवि गुप्ता का मकान है। यह एक सामाजिक व्यक्ति भी हैं। रवि बताते हैं कि रात नौ बजे के करीब उनका डेढ़ साल का पुत्र...