बस्ती, मई 19 -- घघौवा/विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार की ठोकर से श्रद्धालुओं से भरा ऑटो को ठोकर लगने से पलट गया। ऑटो के पलटने से चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। छावनी थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से ऑटो पलट गया। ऑटो में चालक सहित सवार तीन लोग घायल हो गये। हर्रैया थानाक्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी शैलेंद्र (35) पुत्र प्रेम कुमार परिवार के साथ अयोध्या दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद करीब nks बजे ऑटो से घर लौट रहे थे कि थानाक्षेत्र के अयोध्या बस्ती लेन पर पटखापुर के करीब पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को ठोकर मार दिया। जिसके चलते ऑटो सड़क पर ही पलट गई। घटना के बाद स्...