मोतिहारी, अप्रैल 2 -- मोतिहारी, निसं। नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार के समीप कार की ठोकर से अरबाज अंसारी की मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले में छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर निवासी अरबाज अंसारी के पिता अब्बास अंसारी ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। कहा है कि उसका पुत्र बाइक से ईद पर्व को लेकर कपड़ा खरीदने बाजार जा रहा था। इस दौरान अस्पताल की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे ठोकर मार दिया तथा चालक कार लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने कार को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन तेजी से कार चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...