संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बीती रात्रि मेंहदावल बाईपास ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल व कार की टक्कर से युवक की मौत के मामले में युवक की पहचान हो गई है। वह महराजगंज जिले के के पनियरा थाना क्षेत्र के कमासिन खुर्द गांव निवासी धर्मपाल था। कोतवाली पुलिस ने कार चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। कार चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के कमासिन खुर्द गांव निवासी राजकपूर पुत्र बहरैची ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका भाई धर्मपाल कन्नौजिया 10 अक्टूबर को रात नौ बजे के करीब अपनी मोटरसाइकिल से बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। जब वह खलीलाबाद बाईपास ओवरब्रिज के पास पहुंचे ही थे तभी एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनके भाई के बाइक में जोरदार टक्...