दरभंगा, जुलाई 13 -- कमतौल। अहिल्यास्थान-गौतम कुंड मुख्य पथ पर अहिल्यास्थान भिंडा के पास शनिवार की शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार ऑडी कार दाहिनी तरफ बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद बिजली का पोल टूटकर सड़क पर गिर गया। बताया गया है कि कार कमतौल की तरफ से तेजी से आ रही थी। वह चहुटा रेलवे गुमती के पास एक बाइक में ठोकर मारते हुए वहां से तेजी से निकल गयी। वहां से कुछ लोग पीछा करते हुए अहिल्यास्थान तक पहुंच गए। इधर, अहिल्यास्थान में शंभू मंडल की दो पुत्रियां खुशी कुमारी (20) व तृषा कुमारी (18) अपनी दुकान पर बैठी थी। अनियंत्रित कार उन्हें ठोकर मारकर जख्मी करते हुए दाहिनी तरफ लालधारी दास के घर के पास बिजली खंभे से जा टकराई। इस घटना में लालधारी के घर की दिवाल भी गिर गई। जिस वक्त यह घटना हुई, बिजली सप्लाई भी चालू थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ज...