समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- विद्यापतिनगर। थाना के एनएच 122 बी मरवा ढाला के समीप मंगलवार को पति के साथ बाइक से स्कूल जा रही मऊ मकतब की शिक्षिका को एक फार्चूनर कार ने ठोकर मार दिया। इससे पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गये। शोर मचाने पर जुटी आसपास के लोगों की भीड़ ने आनन फानन में दोनों को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख डाक्टर ने समस्तीपुर रेफर कर दिया। ज़ख़्मी शिक्षिका नूर जहाँ और उनके पति नसीम अनवर मलकलीपुर वार्ड दो के निवासी हैं। शिक्षिका नूरजहाँ मिडिल स्कूल मऊ मकतब में शिक्षिका हैं जिन्हें पति नसीम अनवर रोज की भांति बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ़्तार से आ रही फ़ार्चूनर ने मरवा ढाला के पास जोरदार ठोकर मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ता...