आरा, दिसम्बर 17 -- आरा, हि.सं.। कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के समीप बुधवार की शाम कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हाइवे एंबुलेंस 1033 द्वारा उसे इलाज के लिए तत्काल आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची कोईलवर पुलिस द्वारा कार जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।‌लिया। जख्मी युवक गीधा थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव निवासी अनिल साह का पुत्र 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है। बताया जा रहा है कि सोनू कुमार की सकड्डी मोड़ पर दुकान है। बुधवार की शाम वह बाइक से अपने घर से दुकान पर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार एक कार ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...