संतकबीरनगर, अप्रैल 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली टैक्सी स्टैण्ड तिराहे निकट कार की ठोकर से बाइक सवार दुधमुहा बच्चा समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर ले जाया गया। दुधमुहे बच्चे की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। महुली कस्बा के ब्राह्मण टोला निवासी जितेन्द्र द्विवेदी शुक्रवार शाम बाइक से माता राजेश्वरी देवी और दुधमुहा बच्चे को लेकर कस्बा के चिकित्सक के पास दवा लेकर वापस घर लौट रहे थे। थाना रोड पर टैक्सी स्टैंड तिराहे निकट पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की गोद से दुधमुहा बच्चा छिटक गया। सड़क पर गिरकर माँ, बेटा और पोता चुटहिल हो गए। उप...