मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- औराई। भैरवस्थान में शुक्रवार सुबह 10:00 बजे कार की ठोकर से दो लोगों की मौत मामले में दीपलाल राय के पुत्र पप्पू कुमार यादव ने केस दर्ज कराया है। इसमें रमनगरा निवासी प्रिंस कुमार व मिंटू कुमार को नामजद किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को पिता व ग्रामीण उदय कुमार दोनों भैरवस्थान में सड़क किनारे बात कर रहे थे। इसी दौरान कार ने रौंद दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। थानेदार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...