लखनऊ, फरवरी 25 -- दुबग्गा में मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही लैब सहायिका को टक्कर मार दी। इससे वह 10 फुट हवा में उछलकर डिवाइडर पर जा गिरी। गंभीर हालत में युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। दुबग्गा के रहमत नगर बेगरिया निवासी शमसुल के मुताबिक बेटी मुस्कान फातिमा (22) एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में लैब सहायिका है। सुबह वह हरदोई रोड पार कर घर आ रही थी। इस बीच तेज रफ्तार कार ने मुस्कान को टक्कर मार दी। इससे हवा में उछलकर डिवाइडर पर गिर गई। मुस्कान के सिर और हाथ पैर में चोट आ गई। राहगीरों ने कार सवार को पकड़ने की कोशिश की पर वह फर्राटा भरते हुए भाग निकला। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मुस्कान को एरा अस...