बदायूं, मई 26 -- मुजरिया,संवाददाता। तेज़ रफ्तार कार ने दो अलग-अलग बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें हाथरस जिले के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बाइक सवार युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। हादसा थाना क्षेत्र के कछला-बिल्सी रोड स्थित नगला सालार के पास हुआ। यहां बाइक सवार, हाथरस जिले के थाना सिकंदरा राऊ के गांव बाजितपुर निवासी अकील खान 28 वर्ष और दूसरी बाइक पर सवार मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सराय मुड़िया खागी के के रहने वाले राजेंद्र 22 वर्ष पुत्र रूकुम सिंह व उनके ससुर को टक्कर मार दी गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को बिल्...