बांदा, अप्रैल 10 -- बांदा। संवाददाता बदौसा में प्राथमिक विद्यालय हड़हामाफी में तैनात शिक्षामित्र 45 वर्षीया माधुरी पाण्डेय निवासी बदौसा छुट्टी के बाद स्कूटी से घर जा रही थी। बदौसा-पौहार मार्ग पर महामाई देव स्थान के नजदीक बदौसा से हड़हा माफी की ओर तेज गति से जा रही कार ने टक्कर मार दी। इससे शिक्षामित्र बुरी तरह घायल और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे को अनजाम देने के बाद कार सवार भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...