प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। बाजार से घर लौट रहे स्कूटी सवार वृद्ध को पीछे से आई कार ने गड़वारा मोड़ के पास टक्कर मार दिया। इससे वृद्ध की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। अंतू थाना क्षेत्र के गड़वरा बाजार निवासी 65 वर्षीय कामता प्रसाद वर्मा शाम को स्कूटी से बिहारगंज बाजार गए थे। वहां से घर लौटते समय चिलबिला-अमेठी मार्ग पर गड़वारा मोड़ के पास पीछे से आई असंतुलित कार ने टक्कर मार दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक कामता प्रसाद की मौके पर मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे एआरटीओ चौकी इंचार्ज रामनरेश यादव ने कार बरामद कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...