अमरोहा, अक्टूबर 10 -- गजरौला। कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपती घायल हो गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी अजय सिंह अपनी पत्नी पुष्पा देवी के साथ स्कूटी से बुधवार रात किसी काम से गजरौला आ रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर हल्दीराम होटल के पास पीछे से आ रही कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दंपती घायल हो गया। हादसे के बाद जमा हुए राहगीरों ने घायल दंपति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले में अजय के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...