बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- गुलावठी। ग्राम औलेढा के निकट कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक के भाई ने आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम औलेढा निवासी प्रवीन कुमार पुत्र धर्मवीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसका भाई नरेश कुमार अपनी स्कूटी पर गाँव के बाहर खड़े थे। तभी गांव के ही रहने वाले प्रिन्श पूत्र विरेन्द्र उर्फ बिनू ने अपनी बुलेरो गाड़ी से उसके भाई की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...