लखनऊ, दिसम्बर 15 -- गोमतीनगर क्षेत्र के सृजन विहार गेट नंबर एक के पास रविवार की रात खाना खाकर लौट रहे उत्तर प्रदेश विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी के जवान को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल सुरक्षाकर्मी की अस्पताल में मौत हो गई। देवरिया जिले के सलेमपुर निवासी 47 वर्षीय अखिलेश चौबे सुरक्षा वाहिनी में तैनात थे। रविवार की रात वह खाना खाने के बाद लौट रहे थे। जब वह गोमतीनगर के सृजन विहार कॉलोनी के गेट नंबर एक के पास पहुंचे, तभी पीछे से जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे अखिलेश करीब 8 फीट उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में सिर में चोट से उनकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गोमतीनगर इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के बाद परि...