लखनऊ, अप्रैल 20 -- लखनऊ, संवाददाता। मुंशीपुलिया के पास शनिवार रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार सिंचाई विभाग कर्मी रिजवान अली (30) की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला युवक चोटिल हो गया। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। इंदिरानगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगराम के सलेमपुर निवासी रिजवान अली सदर स्थित सिंचाई विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को वह चिनहट के तकिया मुरलीपुर स्थित ससुराल आए थे। देर रात एक बजे वह साले के बेटे कफील के साथ बाइक से दवा लेने मुंशीपुलिया गए थे। बाइक कफील चला रहा था। वह अरविंदो पार्क पुलिस चौकी के पास पहुंचे तभी एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से रिजवान बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कफील को मामूली चोट आई है। इं...