मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव रेत्तानगला निवासी अनुसूचित वर्ग का 55 वर्षीय कवल सिंह पुत्र प्रमा सिंह शुक्रवार देर शाम को बरला पीठबाजार में सब्जी खरीदने गया था। साइकिल से वापस लौटते समय जैसे ही वह बरला इंटर कालेज के पास ताजपुर कट से गांव की ओर मुडने लगा तो पीछे से तेज गति से आ रही कार चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी, जिससे कवल सिंह गम्भीर घायल हो गया। चालक कार सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पुत्र विनय ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी ...