कन्नौज, जनवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सौरिख रोड पर बाबा की बगिया प्राचीन हनुमान मंदिर मोड के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में मौत हो गया। क्षेत्र के ललकापुर गांव निवासी पिंटू 25 वर्षीय पुत्र श्यामबाबू किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण कर रहा था। मंगलवार की रात वह ईंट भट्ठा से वापस अपने घर साइकिल से जा रहा था। जब वह सौरिख रोड पर प्राचीन हनुमान मंदिर बाबा की बगिया मोड़ के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं हादसे की जानकारी पर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। मृतक की मां पुष्प...