संतकबीरनगर, जून 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनियरा पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह कार की टक्कर से साइकिल सवार पल्लेदार की मौत हो गई। जबकि कार सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर नवीन मंडी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए और कार सवार घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजववाएं। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के हाड़ापार गांव के रहने वाले 45 वर्षीय संजय यादव पुत्र रामपत यादव नवीन मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे। रोज की भांति वह रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे साइकिल से नवीनमंडी जा रहे थे। वह अभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनियरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि उसी दौरान कार ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में साइकिल सवार संजय यादव की मौके पर मौत ह...